लखनऊ : केजीएमयू में कदम-कदम पर भ्रष्टाचार है, इस भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश भर से आये हुए मरीजों को हर दिन तकलीफों से जूझना पड़ता है | संस्थान को दवाइयां, जांच मशीने खरीदने के लिए करोड़ों रुपये का बजट मिलता है लेकिन बजट का 80% हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है जिसमें केजीएमयू के बड़े बड़े अधिकारियों से लेकर राजनेता तक शामिल है।
संस्थान बिना वेरिफिकेशन के संविदा कर्मचारियों को संस्थान में तैनाती दे देता है, जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी नौकरी पाकर खुद के लिए भी सुरक्षित शरण बना लेते हैं |
पूर्व में हुई घटनाओं से भी कुलपति ने कोई सबक नहीं लिया है, जिसकी वजह से संस्थान के अंदर ऐसे अपराधियों का मनोवल बढ़ गया है |
पिछले कई दिनों से मेडिकल कालेज केजीएमयू में महिलाओं के साथ छेड़-छाड़, बलात्कार होने की घटना सामने आई है | बीते बुधवार को केजीएमयू के शताव्दी अस्पताल में महिला तीमारदार के साथ लिफ्ट मैंन व् दो सुरक्षा कर्मियों द्वारा गैंग रेप की घटना को अंजाम देकर संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार ने एक संघर्ष की शुरुआत कर दी है |
योगी सरकार रेप करने वाले अपराधियों को सख्त् से सख्त सजा दिलाएं और संस्थान में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करे, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके।
गरीब महिला तीमारदार के साथ हुए गैंग रेप की घटना पर आज आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने अवध प्रान्त के सह प्रभारी कमर अव्वास के नेतृत्व में कुलपति का पुतला जलाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
कुलपति के पुतला दहन में प्रमुख रूप से यूथ विंग के जिला अध्यक्ष तुषार श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, वंशराज दुबे, अभिषेक गोस्वामी, देश दीपक, प्रोनित छावड़ा, ब्रजेश तिवारी, अजय गुप्ता, शशिकांत, सनी मिर्जा, अभय गुप्ता सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
@शाश्वत तिवारी