बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 2834 रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा।विज्ञापित पदों में पुलिस से जुड़े विभिन्न विभागों में 1,640 पद, सचिवालय सहायक के 332 पद, शिक्षकों के 22 पद, योजना सहायक के 280 पद, मलेरिया निरीक्षक के 55 पद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के 50 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 107 पद सहित अन्य विभागों की रिक्तियां शामिल हैं।
आयु सीमा
आयुसीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।आयु की गणना 1 सितंबर, 2013 से की जाएगी। आवेदन शल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 300 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 75 रुपये जमा कराना होगा।
आकर्षक वेतनमान
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार शैक्षिक तौर पर किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक हो। शिक्षक के पद के लिए अभ्यर्थी के पास बी.एड की डिग्री होना अनिवार्य है।पुलिस के पदों के लिए अलग से शारीरिक योग्यता भी अनिवार्य है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को वेतनमान के तौर पर पदानुसार 9,300-34,800 रुपये और ग्रेड पे 4600/4200 रुपये, 5,200-20,200 और ग्रेड पे 2400 रुपये दिया जाएगा।
आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जून, 2014 से 22 जुलाई, 2014 तक की जा सकती है।आवेदन करने तथा एवं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in/ पर लॉग ऑन करें।