यह समय ढोंगी बाबाओं के लिए बहुत खराब चल रहा है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिया गया था तथा हरियाणा की सीबीआई अदालत ने राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी। राम रहीम इन दिनों रोहतक की जेल में है। राम रहीम के दुनिया भर में करीब पांच करोड़ समर्थक हैं।
राम रहीम के बाद से ही अन्य बाबाओं के चरित्र पर भी संदेश दिया जा रहा है। कहते हैं कि एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है तो यहां तो राम रहीम के अलावा आसाराम बापू, राम पाल जैसे बाबाओं पर भी यौन उत्पीड़न और हत्याओं के मामले दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। ऐसे में अन्य बाबाओं पर संदेह किया जाना लाजमी है।
सभी बाबाओं को संदेहास्पद नजर से देखने के चलते पिछले दिनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आगे आई है और उसने विशेष बैठक का आयोजन कर 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है। साथ ही देश की जनता से इन फर्जी बाबाओं का बहिष्कार करने की अपील की है ।