गुजरात की देवभूमि द्वारका से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकेंगे। राहुल गुजरात में तीन दिवसीय दौरे पर हैं और उन्होंने द्वारकाधीश के दर्शन के साथ कैंपेनिंग की शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि वे द्वारका से रोड शो करेंगे।
राहुल गांधी द्वारका से जामनगर तक एक खुली जीप में रोड शो करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उनको इजाजत नहीं दी। खबरों के मुताबिक, अब राहुल गांधी एक लग्जरी बस के जरिए 135 किलोमीटर का यह सफर तय करेंगे। बस पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस है। इससे पहले बैलगाड़ी से यात्रा की भी चर्चा थी।
राहुल के रोड शो वाले इलाके सौराष्ट्र में आते हैं। यहां कुल 58 विधानसभा सीटें हैं। ये सीटें कांग्रेस के लिए काफी जरूरी हैं। इससे पहले हुए जिला, पंचायत और बाकी चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल गांधी पहली बार इस इलाके में पहुंचे हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि इससे वहां के कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा।
आरक्षण की मांग कर रहे पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर राहुल गांधी का स्वागत किया। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि अगर कांग्रेस उन्हें आरक्षण का वादा करती है तो वे समर्थन देने से पीछे नहीं हटेंगे।
इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने जानकारी दी थी कि ‘नवसर्जन गुजरात’ के नाम से इस कैंपेनिंग की शुरुआत राहुल 25 सितंबर से करेंगे। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के आर्शीवाद के साथ ही प्रचार की शुरुआत की जाएगी। राहुल द्वारका से प्रचार शुरु करने के बाद जामनगर, राजकोट और चोटिला भी जाएंगे। यहां वे दाडिंया समारोह में भी शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस ने अपनी रणनीति में प्रचार के लिए गुजरात को चार जोन्स में बांटा है और ऐसा माना जा रहा है कि राहुल हर जोन में करीब 3 दिन पार्टी की ओर से प्रचार करेंगे। गोहिल ने बताया कि वे अपेक्षा करते हैं राहुल हर जोन में रोड शो, पब्लिक मीटिंग, किसानों संग नुक्कड़ सभा के जरिए पूरा टाइम देंगे।
पहले जोन सौराष्ट्र और कच्छ, दूसरी उत्तरी गुजरात, तीसरी दक्षिणी गुजरात और चौथी मध्य गुजरात है। गुजरात के पार्टी जनरल सेक्रेटरी अशोक गहलोत ने बताया कि 18 सितंबर को अहदाबाद में बैठक की जाएगी, जिसके बाद ही प्रचार के लिए रूट तय किए जाएंगे।