नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दायर केस पर सुनवाई के बाद यह मामला संविधान पीठ को भेज दिया है। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान पीठ के ध्यानार्थ 6 सवाल भी उठाए हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला इसी साल फरवरी के महीने में सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान पिछले साल अप्रैल में केरल सरकार ने कहा था कि वो मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के समर्थन में है।
उल्लेखनीय है कि इंडिया यंग लायर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक को लिंग आधारित भेदभाव बताते हुए निरस्त करने की मांग की है।