रिलायंस जियो ने दिवाली के खास मौके पर ग्राहकों को झटका देते हुए अपने सभी प्लान बदल दिए हैं।
रिलायंस जियो ने अपने 84 दिन वाले सबसे लोकप्रिय प्लान को भी बदल दिया है। अब इस प्लान में सिर्फ 70 जीबी डाटा 70 दिनों के लिए मिल रहा है। वहीं कंपनी ने 84 दिन वाले प्लान की कीमत 459 रुपये कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने 19 रुपये, 49 रुपये और 96 रुपये वाले प्लान को हमेशा के लिए बंद कर दिया है।
यह है जियो के बदले हुए प्लान की पूरी लिस्ट
पहले सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये का था जो अब 52 रुपये का हो गया है। 52 रुपये में 7 दिन की वैधता के साथ 1.05 जीबी डाटा मिलेगा।
98 रुपये के प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ 2.1 जीबी डाटा मिलेगा। पहले यह प्लान था ही नहीं।
149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अब 4.2 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 2 जीबी डाटा मिलता था।
302 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने बंद कर दिया है और इसके जगह पर 399 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 70 दिनों की वैधता के साथ 70 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 84 जीबी डाटा मिलता था।
कंपनी ने 459 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा मिलेगा।
वहीं 509 रुपये वाले प्लान में अब 49 दिनों की वैधता के साथ 98 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 60 दिनों की वैधता के साथ 112 जीबी डाटा मिलता था।
999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 90 दिनों की वैधता के साथ अब 60 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 90 दिनों की वैधता के साथ 90 जीबी डाटा मिलता था।