नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित एक अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल की इमारत से 84 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया। उन्होंने कहा कि मेट्रो हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट की दूसरी मंजिल पर लगी आग के बाद राहत अभियान के दौरान कुछ मरीज मामूली रूप से घायल भी हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग एयर कंडीशनिंग के लिये बनाए गए द्वार से शुरू हुई और उसके बाद दूसरी मंजिलों पर फैल गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शाम करीब तीन बजकर 20 मिनट पर हमें आग लगने की सूचना दी गई, जो 20 मिनट में और भड़क गई। उन्होंने कहा कि दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इसे शाम सवा चार बजे तक काबू में कर लिया गया और चार बजकर 50 मिनट तक बुझा दिया गया।’’ पुलिस ने कहा कि 84 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें अस्पताल की नोएडा शाखा में स्थानांतरित किया गया।