अमेठी: पूरी दुनिया तरह-तरह के अपराधों और इनको करने वाले अपराधियों से परेशान हैं इनको रोकने के लिए रोज कानून कड़े होते जा रहे है, लेकिन इन अपराधियों पर कोई असर नहीं हो रहा दिन दहाड़े वारदाते होती हैं और पुलिस का इनको कोई डर नहीं है अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं
अमेठी के जगदीशपुर में मंगलवार को दोपहर को दिनदहाड़े सरेबाज़ार पुरानी रंजिश को लेकर गैंगवार हो गया हालांकि जब ये सब कुछ हो रहा था तो वहां और भी लोग मौजूद थे मगर सबने अपनी आंखें मूंद रखी थीं ऐसा लगा कोई कुछ देख ही नहीं रहा था मगर एक चश्मदीद था जिसने अपनी आंखें नहीं मूंदी थीं वो सबकुछ देख रहा था पर वो भी सिर्फ देख रहा था क्योंकि वो कुछ कर नहीं सकता था मगर उसका बस देखना भर ही था ।
अशफाक की गोली मारकर हत्या-
अमेठी के जगदीशपुर कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े लगभग छह बदमाशों ने एसयूवी पर बम और गोलियां बरसाकर हुसैनपुर कला निवासी मो.अशफाक पुत्र अंसार की हत्या कर दी तीन बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने मंगलवार दोपहर कस्बा स्थित विजया बैंक के पास एक युवक पर पहले बम से हमलाकर बाद में गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया अंधाधुंध फायरिंग से कस्बे में दहशत फैल गई लोग अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर आ गए। हत्या कर भाग रहे दो हमलावरों को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया जबकि अन्य अपराधी चार मौके से भाग निकले।
आईजी व एडीजी ने किया मुआयना-
हत्या से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी हालात को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के कई जिलों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाई जा सकती है कि एडीजी व आईजी को भी मौके पर पहुंचना पड़ा एसपी ने एसओ जेबी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है।
@राम मिश्रा