लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मंगलवार सुबह जनता दरबार लगाया यहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उन पर अमल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद सीएम योगी राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। यहां सुबह 9:30 बजे वह कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया। कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद सीएम विधानसभा सत्र गए। कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।
यूपी कैबिनेट में ये अहम प्रस्ताव पास हुए
फैक्ट्री एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ।
उपमंडी स्थल का प्रस्ताव भी पास हुआ।
मंडी अधिनियम को भी यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिली।
1964 में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ।
अंतरराज्यीय कर्मकार अधिनियम में संशोधन पास हुआ।
नेचुरल गैस निर्माण में कच्चे माल पर प्रस्ताव पास हुआ।
ये 21 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।
यूपी बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन पास हुआ।
फैक्ट्री एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ।
उपमंडी स्थल का प्रस्ताव भी पास हुआ।
मंडी अधिनियम को भी यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिली।
1964 में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ।
अंतरराज्यीय कर्मकार अधिनियम में संशोधन पास हुआ।
कैबिनेट बैठक में राजकीय चिकित्सा सेवा के तहत आने वाले डॉक्टरों को अब दो वर्ष का बांड अनिवार्य किया गया। अब इसके तहत एमबीब एस और एमएस और अन्य कोर्स करने छात्रों को अब दो वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में बिताना अनिवार्य हो गया है। नए प्रस्ताव के तहत नए डॉक्टर दो वर्ष तक सीएचसी और पीएचसी की सेवा करेंगे।
@ शाश्वत तिवारी