इलाहाबाद :कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच कराने को लेकर आंदोलनरत छात्रों का प्रदर्शन अब और आगे बढ़ गया है। इलाहाबाद में एसएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। बता दें कि पिछले एक माह से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है।
छात्र कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2013 से 2017 के बीच में हुई परीक्षाओं की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं। छात्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच करें। इसी मांग को लेकर पिछले 1 सप्ताह से इलाहाबाद में छात्रों का आंदोलन जारी है। बता दें कि देश के कई हिस्से में लगातार एसएससी की तैयारी करने वाले छात्र जांच को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी मामले में एक याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी
देशभर में प्रतियोगी छात्र की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी इस सुनवाई पर नजर बनाए हुए हैं और अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी इस बाबत याचिका दाखिल की जाएगी। फिलहाल छात्रों को स्थानीय प्रशासन समय-समय पर समझा बुझाकर शांत करा रहा है। एसएससी दफ्तर के बाहर सोमवार से ही भीड़ जुट गई और बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हुए।