अमेठी: उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन से पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की बात कही थी उनके सीएम बनने के एक-दो महीने तक सूबे में पुलिस काफी चौकन्नी भी नजर आई थी लेकिन विरोधी अक्सर कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरते दिखते हैं आम जनों में भी पुलिस के प्रति विश्वास की घोर कमी दिखाई देती है ।
क्या है मामला-
अमेठी की एक महिला सब इंस्पेक्टर का कथित तौर पर एक ड्राइवर को पीटने वाला वीडियो वायरल हो रहा है मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अढनपुर बाजार का है जहाँ एक लोडर चालक ने महिला सब इंस्पेक्टर को लिफ्ट नहीं दी तो वो भड़क गई और लोडर चालक को बीच सड़क झाड़ू से पीटा यही नहीं सब इंस्पेक्टर ने लोगों की मौजूदगी में चालक को खूब गाली-गलौच किया और इसके बाद महिला सब इंस्सपेक्टर ड्राइवर को गाड़ी सहित कोतवाली ले गई । बताया जा रहा कि ये महिला सब इंस्पेक्टर का नाम अनुराधा साहू है और ये मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात है ।
पुलिस की छवि पर उठता सवाल-
मामला चाहे जो भी लेकिन अमेठी में सब इंस्पेक्टर का गाड़ी चालक को पीटने का मामला पुलिस की छवि पर सवाल उठाता दिख रहा है।
रिपोर्ट@राम मिश्रा