लखनऊ : टेरर फंडिंग के मामले में यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने गोरखपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, मध्य प्रदेश के रीवा से आतंकी संगठनों को पैसा मुहैया करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
अन्य कई और लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह इस मामले में आज ढाई बजे प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी देंगे। इतनी बड़ी तादाद में गिरफ्तारियां होने से उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक टेरर फंडिंग के जाल का खुलासा हुआ है।
बताते चलें कि पिछले साल मध्य प्रदेश में टेरर फंडिंग के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एटीएस ने आईएसआई के लिए काम करने वाले एक आतंकी को गिरफ्तार किया था।
वह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में था और उनके कहने पर देश भर के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त आतंकियों को पैसे ट्रांसफर कर रहा था। एटीएस ने उसके 45 से ज्यादा खाते और भारी मात्रा में पैसे ट्रांसफर करने के एविडेंस बरामद किए थे।