स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने मी मिक्स 2S हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन मी मिक्स 2 का सक्सेसर कहा जा रहा है। इस फोन को कंपनी ने तीन वैरिएंट्स में पेश किया है। कहा जा रहा है की इस फोन का कैमरा आइफोन 10 की कैमरा क्वालिटी को टक्कर देगा।
फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले – शाओमी मी मिक्स 2S के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर दिया गया है। चीन में क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 12MP वाइड-एंगल लेंस और 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
कैमरा के फीचर्स में AI पर आधारित सीन डिटेक्शन, पोर्ट्रेट मोड, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, 4 एक्सिस OIS, ऑप्टिकल जूम, मल्टीफ्रेम नॉयस रिडक्शन आदि सम्मिलित है। कैमरा में सोनी IMX363 सेंसर भी दिए गए हैं।
सेल्फी के लिए 5MP का स्नैपर दिया गया है। फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
सॉफ्टवयेर के मामले में फोन MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करेगा। फोन में शाओमी का नया वॉयस असिस्टेंट Xiaol भी उपलब्ध है। फोन के पावर बैकअप के लिए 3400 mAh की बैटरी, क्विक चार्जिंग 3 का सपोर्ट दिया गया है।
आइफोन 10 कैमरा डिटेल्स:
iPhone X में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए iPhone X में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है।
इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। कैमरा 60 फ्रेम प्रति सेंकेड पर 4K रेजोल्यूशन वीडियो शूट कर सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मी मिक्स 2S की कीमत:
फोन के 6GB रैम/64GB स्टोरेज बेस वैरिएंट की कीमत RMB 3299 यानि की लगभग 34200 रुपये है।
फोन 6GB रैम/128GB स्टोरेज मिड-वैरिएंट की कीमत RMB 3599 यानि 37300 रुपये है।
फोन 8GB रैम/256GB स्टोरेज टॉप वैरिएंट की कीमत RMB 3999 यानि की लगभग 41400 रुपये है।
इसके टॉप वैरिएंट के साथ RMB 99 यानि की लगभग 1000 रुपये का मी वायरलेस चार्जर मुफ्त मिलेगा।