मंडला: बाघों के लिये दुनिया भर में मशहूर कान्हा टाईगर रिजर्व के मुक्की ज़ोन में सैलानी उस वक्त सन्न रह गये जब सामने आ गई बाघिन, थम गई सैलानियों की साँसे एक बाघिन ने सैलानियों का रास्ता रोक लिया। बाघिन काफी देर तक बीच रास्ते पर बैठी रही इस दौरान जिप्सी पर सवार सैलानियों की साँसे थम गई थी।
करीब 2 मिनट तक यह बाघिन अपने दो शावकों के साथ वाहनों के पास मौजूद थी और फिर शावकों के साथ घने जंगलों की तरफ चली गई तब जाकर सैलानियों ने राहत की सांसें ली।
इस बाघिन को छोटी मादा के नाम से जाना जाता है लेकिन पार्क प्रबंधन द्वारा इस बाघिन का अधिकृत नाम T 31 रखा गया है।इन दिनों कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में यह बाघिन अपने शावकों के साथ अक्सर नजर आती है लिहाजा छोटी मादा नामक यह बाघिन आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आइये देखते है इस दो वीडियो में बाघिन ने कैसे रोका सैलानियों का रास्ता
रिपोर्ट – जावेद अली