मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यार्थियों के सीने पर एससी एसटी लिखने के बाद एक बार फिर विवाद उठा है। खबर है कि पुलिस भर्ती कॉन्स्टेबल प्रक्रिया के दौरान महिला-पुरूषों की मेडिकल जांच एक ही कमरे में की गई।घटना राज्य के भिंड इलाके की है। इस इलाके में महिला और पुरूषों की मेडिकल जांच एक ही कमरे में करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल भिंड के जिला अस्पताल में किया गया। इतना ही नहीं मेडिकल परीक्षण के दौरान कोई महिला डॉक्टर भी मौजूद नहीं थी।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मेडिकल परीक्षण कक्ष में कोई महिला डॉक्टर मौजूद नहीं है। पुरूष अपनी बारी की प्रतिक्षा में हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों के सीने पर एससी एसटी लिख दिया गया था। जिसे लेकर मानवाधिकार आयोग ने सरकार के खिलाफ नोटिस जारी किया है।