अमेठी:जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के इंटर मीडिएट के छात्र और हिंदी दैनिक पत्रकार के पुत्र अभय प्रताप सिंह की हत्या के मामले में चार माह जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं जिससे निराश होकर जिले के समस्त पत्रकार कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गये जिले के समस्त पत्रकार अपने साथी पत्रकार अजय सिंह के साथ हो रही नाइंसाफी से बेहद खफा होकर समवेत स्वर में मांग की है कि जब तक हमारे साथी पत्रकार को उचित न्याय नहीं मिल जाता और तब तक वे क्रमिक धरने पर रहेंगे वहीं दूसरी ओर समस्त पत्रकारों के धरने पर बैठ जाने से जनपद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है।
अमेठी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने कहा कि जब तक उचित न्याय नही मिलता धरना अनवरत जारी रहेगा ।
गौरतलब है कि विपक्ष की भूमिका निभाते हुए अमेठी के स्थानीय नेताओ व विधायक ने भी पत्रकार पुत्र छात्र अभय सिंह हत्याकांड के मामले में सीबीआई जांच की मांग की वही दूसरी ओर पुलिस की लचर कार्य प्रणाली को देखते हुए अमेठी प्रेस क्लब 8 मई से अनवरत धरना /प्रदर्शन देने व साथ ही शासन प्रशासन की खबरों और प्रेस कॉन्फ्रेस का बहिष्कार करने के लिये बाध्य है ।
यह अपने आप में एक बेहद गम्भीर मामला है योगी जी सरकार आपकी है, पुलिस-प्रशासन आपका है, इसके बाद भी बदमाशो के हौसले बुलंद हैं कि वे अपने फायदे के लिए किसी की हत्या करने से भी नहीं चूकते इसके क्या मायने निकाले जाएं? हम पत्रकार होने के नाते आपसे अपेक्षा करते हैं अमेठी के हिंदी दैनिक के पत्रकार पुत्र अभय सिंह की निर्मम हत्या के मामले में आपको विचार करना होगा हमारी तो यह भी अपील है कि छात्र अभय सिंह हत्याकांड में सीबीआई जाँच और शीघ्र ही मामले का खुलासा करने के लिए आदेश करे आपका यह निर्णय यूपी के पत्रकार जगत के लिए एक न्यायप्रिय निर्णय होगा ।
रिपोर्ट@राम मिश्रा