नई दिल्ली : देश में एक साथ चुनावों पर जारी बहस के बीच चुनाव आयोग ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। खबरों के अनुसार इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों और राज्यसभा चुनावों पर चर्चा हो सकती है।
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस पहले की तरह एक बार फिर से लोकसभा चुनाव मतपत्रों से कराने की मांग कर सकती है।
जानकारी के अनुसार आयोग की यह बैठक कुछ गर्म हो सकती है क्योंकि इसमें ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठ सकता है। साथ ही इस बैठक में पेड न्यूज, आचार संहिता का उल्लंघन, भड़काऊ भाषण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा संभव है।
चुनाव आयोग दलों को इस बात की जानकारी देगा कि आम चुनाव से पहले आधुनिक ईवीएम और पेपर ट्रेल मशीनों की खरीद की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है।
लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर बोला चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बीते गुरुवार को साफ कर दिया कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव फिलहाल साथ नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा, दोनों चुनाव साथ कराने के लिए कानूनी ढांचागत व्यवस्था होनी चाहिए जो इस समय नहीं है। उल्लेखनीय है कि दोनों चुनाव साथ कराने का प्रस्ताव काफी समय से चर्चा में है। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा इसके पक्ष में है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में इसके पक्ष में व्यापक बहस की आवश्यकता जताई थी।