लखनऊ: गुजरात के राधनपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अल्पेश ठाकोर के सिर को कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए इनाम देने का पोस्टर कई जगहों पर लगाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने इस तरह के पोस्टर शहर में लगाए हैं।
अडिशनल सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस अजय प्रताप सिंह ने बताया कि हमे इस बात की जानकारी मिली है कि शहर में इस तरह को पोस्टर सोशल मीडिया के जरिए लगाए गए हैं, हम इस तरह के असामाजित तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर किसने इन पोस्टर्स को शहर में चिपकाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए इन पोस्टर को शहर में लगाया गया है।
शहर में अल्पेश ठाकोर का सिर कलम करने को लेकर जो पोस्टर लगा है उसके पीछे किसका हाथ है यह साफ नहीं हो सका है। इस पोस्टर में लिखा है कि ठाकोर का कदम मजदूरों के खिलाफ है और यह बुजदिलीभरा कदम है। इस तरह की हरकत देश विरोधी है, हमने उनका सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए ईनाम देने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार इस पोस्टर को चिपकाने वाली संस्था का नाम महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड नामक संस्था है।
गौरतलब है कि जिस तरह से हाल ही में गुजरात में तमाम यूपी और बिहार के लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में अल्पेश ठाकोर पर आरोप लगा था कि उन्होंने लोगों को भड़काया था। आपको बता दें कि गुजरात में 14 माह की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी, जिसके बाद गुजरात के अलग-अलग इलाकों में रह रहे यूपी और बिहार के लोगों को निशाना बनाया जाने लगा था।