फतेहपुर : प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से लगातार व्यवस्था परिवर्तन होने के बात भले ही कही जा रही थी लेकिन जिले की जनता को गुड गवर्नेस की सही फीलिंग का आभास कराने के लिये डीएम आंजनेय सिंह की कार्यशैली इस समय प्रदेश के बाकी जनपदों के लिये एक नजीर बन गयी है। डीएम द्वारा लगातार सरकारी अधिकारियों की कार्यशैलियो में सुधार लाने व स्वयं निरीक्षण कर व्यस्वस्था को दुरुस्त करने के लिये निर्देशित किया जा रहा है तो वहीं सरकारी तंत्र की हीलाहवाली रोकने के लिये भी कार्य किया जा रहा है। जिले की जनता को व्यवस्था परिवर्तन का एहसास दिलाने के लिये जिलाधिकरी आंजनेय सिंह स्वयं रात दिन कार्य करने में लगे हुए है जिसका अंदाजा डीएम के कार्य करने के तरीकों से आसानी से लगाया जा सकता है।
जनपद की जनता जिस समय अपने बिस्तर से सो कर जागती है तो ठीक उसी समय जिलाधिकरी आंजनेय कुमार सिंह जिले के किसी ब्लाक के गाँव, गली, स्कूल, अस्पताल या फिर तालाबो पर अवैध कब्जों का निरीक्षण कर रहे होते है। डीएम को अपने बीच पाकर लोगो को परिवर्तन का आभास अपने आप हो जाता है। अपने कार्यो के द्वारा डीएम लोगो के दिलो में राज कर रहे है। जनपद में चलाये गए अतिक्रमण अभियान में गरीबो को तत्काल आशियाना मुहैया कराने को लेकर डीएम साहब ने जमकर लोकप्रियता बटोरी तो वहीं तहसील दिवस हो या फिर कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्या अक्सर चुटकियों में निपटा देने में भी माहिर है।
जिलाधिकारी की इस कार्यशैली से जनपद की जनता उनकी मुरीद हो चुकी है। शुक्रवार को डीएम आंजनेय कुमार सिंह के बार फिर से अचानक चर्चा में तब आ गए जब सोशल मीडिया में उनकी रुमाल बांध कर साईकिल से शहर निरीक्षण की तस्वीर वायरल हो गयी। देखते ही देखते लोगो के मोबाइल में तेजी से फैलने के साथ साथ उनके इस रूप में निरीक्षण किये जाने की खबर से सरकारी अफसरों में हड़कंप मच गया। हर कोई अपने अपने कार्यो के ठीक मिलने की प्रार्थना में लग गया।
जिलाधिकारी जनपद के अधिकारियो द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं और अतिक्रमण अभियान की समीक्षा के साथ साथ शहर की साफ सफाई व्यवस्था को परखने के लिये सुबह बिना किए तरह की सूचना और बगैर किसी सुरक्षा के ताम झाम के अपनी पहचान छुपाने के लिये मुंह पर रुमाल लगा कर अचानक साइकिल से नगर के भृमण पर निकल पड़े। डीएम अपने आवास से निकल कर जेल रोड चौराहा से नई तहसील एवं शहर के अलग अलग मोहल्लों में घूम घूम कर अतिक्रमण में सड़कों के चौड़ीकरण, साफ सफाई पुलिसिंग समेत जनता में चल रही चर्चाओं का जायजा लेने के बाद वापस अपने आवास लौट आये। डीएम के इस रूप में किये गए निरीक्षण की भनक जैसे ही लोगों के साथ सरकारी अफसरों एवं कर्मचारियो को लगी तो उनमें हड़कम्प मच गया। वहीं जनता सरकारी तंत्र की असलियत परखने के डीएम के इस रूप से बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रही है चर्चा के साथ ही डीएम द्वारा किये गए कार्यो की चारो ओर सराहना की जा रही है।