मेरठ : अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा नाथूराम गोडसे का 69वां बलिदान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महासभा के सदस्यों ने एक पत्र के माध्यम से मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे नगर रखने की मांग उठाई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने की।
कार्यक्रम की शरुआत हवन पूजन के साथ की गई। इसके बाद नाथूराम गोडसे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने नाथूराम गोडसे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और बताया कि गोडसे एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने मृत्यूदण्ड के खिलाफ कोई दया याचना नहीं की।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के सदस्यों ने पंडित अशोक शर्मा की अध्यक्षता में एक पत्र सौंपा, जिसमें मेरठ का नाम गोडसे नगर रखने की मांग की गई।
पत्र में कहा गया कि जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ ने मुगलकालीन प्रतीक नगरों के नामकरण विशुद्ध राष्ट्र की मूल भावना के रुप में किया है। वह महान गुरूओं को सच्ची श्रद्धांजलि है।
खुले पत्र के माध्यम से गाजियाबाद को दिग्विजय नगर, व हापुड़ को अवैधनाथ नगर किए जाने की मांग उठाई गई।