लोकसभा चुनाव के माहौल में नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। यहां तक कि दिग्गज नेता भी एक दूसरे पर हमला बोलने में पीछे नहीं हैं।
बुधवार को जहां बागपत विधानसभा क्षेत्र के किनौनी गांव में सीएम योगी ने चुनावी मंच से रालोद सुप्रीमो अजित सिंह को मुजफ्फरनगर दंगों का पक्षधर बताया।
वहीं चौधरी अजित सिंह ने सीधा पीएम मोदी पर हमला बोल दिया। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि उनके अलावा कोई और काम ही नहीं कर रहा है।
रालोद सुप्रीमो ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह इतने होशियार और शातिर इंसान हैं कि यदि श्रीलंका चले जाते तो लौटकर कहते कि रावण को मैंने ही मारा।
इस दौरान अजित सिंह ने कहा कि मोदी सरकार कि किसान विरोधी नीतियों के कारण ही किसान परेशान हैं और लोगों ने हाय-हाय मोदी, बाय-बाय मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं।
अजित सिंह ने कहा कि वह झूठ नहीं बोलते…., बस इन्होंने आज तक सच नहीं बोला। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कई विवादित टिप्पणी दीं।