बाराबंकी : बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चीन से मशीन मंगवाकर 10-12 हजार मुस्लिमों की शेविंग कराई जाएगी। श्रीवास्तव ने कहा कि शेविंग कराकर सारे मुस्लिम हिंदू धर्म में शामिल हो जाएं।
श्रीवास्तव इतने पर ही नहीं रुके। उनके विवादित बोल जारी रहे। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की नस्लों को बर्बाद करने के लिए मोदी को चुनें। पीएम मोदी ने पांच साल में मुस्लिमों का मनोबल तोड़ा है। उन्होंने कहा कि वोट के माध्यम से मुस्लिम सत्ता हथियाना चाहते हैं।
बाराबंकी से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन से पहले एक सभा में बोलते हुए रंजीत बहादुर ने ये बातें कही।
इस दौरान मंच पर विनय कटियार जैसे वरिष्ठ नेता समेत अन्य बीजेपी पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद थे।
रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि बंटवारे के बाद भी मुस्लिम भारत की आबादी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि जाति-धर्म छोड़कर देश के हिंदुओं को अब एक होने की जरूरत है।
रंजीत बहादुर श्रीवास्तव अपने विवादित बोल के लिए जाने जाते हैं। 2017 में उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के समय भी उन्होंने विवादित बयान दिया था।
अपनी पत्नी के लिए वोट मांगते हुए श्रीवास्तव ने मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया था और ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की चुनौती तक दे डाली थी।