केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान गड़बड़ी और हिंसा की आशंका जताई है। इसे लेकर मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह किया है।
मंत्रालय ने यह कदम ईवीएम में गड़बड़ी और बदलने के विपक्षी दलों के आरोप और कई नेताओं द्वारा हार पर खून-खराबे की धमकी को देखते हुए उठाया है।
उसने सभी राज्य सरकारों से मतगणना केंद्रों तथा ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का भी निर्देश दिया है।
मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों को कानून एवं व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने को भी कहा है।
मंत्रालय ने यह निर्देश इसलिए दिया है क्योंकि कई तबकों द्वारा हिंसा भड़काने वाले बयान और मतगणना के दिन अव्यवस्था या गड़बड़ी फैलाने की बात कही गई है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और त्रिपुरा से कुछ संगठनों और नेताओं द्वारा हिंसा और गड़बड़ी उत्पन्न किए जाने का इनपुट मिला है।
11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना देशभर में बृहस्पतिवार को होगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को धमकी दी थी कि ईवीएम से छेड़छाड़ और बदलने की कोशिश की गई तो सड़कों पर खून बहेगा। साथ ही कहा था कि अगर हथियार उठाने की जरूरत पड़ेगी तो यह भी करेंगे।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा हिंसा भड़काने के पोस्ट साझा किए जा रहे हैं।