मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गौ-रक्षकों की गुंडागर्दी से निपटने के लिए तैयार है। वो उनकी गुंडागर्दी की पुरानी सारी फाइलें खोलने वाली है।
प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने साफ कहा है कि अब गौ-रक्षा की आड़ में गुंदागर्दी नहीं चलने देंगे।
दो दिन पहले सिवनी ज़िले में ऐसे ही कथित गौ-रक्षकों की गुंडागर्दी के बाद कमलनाथ सरकार एक्शन में आ गई है।
गृहमंत्री बाला बच्चन ने चर्चा में कहा कि गुंडागर्दी करने वाले लोगों की खैर नहीं होगी। ऐसे लोगों के ख़िलाफ कानून के तहत सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
कमलनाथ सरकार का एक्शन प्लान
- गौ- रक्षकों की गुंडागर्दी की फाइलें फिर खुलेंगी।
- जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी
- सभी ज़िलों के एसपी को गौ रक्षक से जुड़े मामलों की जांच के निर्देश।
- फर्ज़ी गौ रक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश
- गौ- रक्षक की गुंडागर्दी पर पुलिस नज़र रखेगी।
सिवनी में दो दिन पहले ऑटो में मांस ले जा रहे दो युवकों और एक महिला को कथित तौर पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष शुभम बघेल और उसके साथियों ने पेड़ से बांधकर मारपीट की थी।
इस मामले को कमलनाथ सरकार ने गंभीरता से लिया है। उसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को गौ- रक्षकों और उनकी हरक़तों पर नज़र रखने के लिए कहा है। गुंडागर्दी करने वालों पर सख़्त कार्रवाई के लिए कहा गया है।