शामली. जिले में रेल हादसे को कवर करने गए एक पत्रकार के साथ जीआरपी ने ज्यादती की। पहले पत्रकार के साथ गाली-गलौज की। फिर सिविल ड्रेस पहने जीआरपी जवानों ने सरेआम मारपीट की। आरोप है कि पुलिस वालों ने पत्रकार कैमरा छीन लिया और फिर मुंह में पेशाब कर दिया। इसके बाद उसे लॉकअप में बंद कर दिया।
मामले के सामने आने के बाद ऱेलवे पुलिस के एसएचओ और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है। मामले को बढ़ता हुए देख एसपी जीआरपी मुरादाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही 24 घंटे में एसपी मुरादाबाद से रिपोर्ट तलब करने के कहा गया है।
शामली शहर के बीचों बीच स्थित धीमानपुरा फाटक के आसपास रेलवे ट्रैक पर घुप अंधेरा था। फाटक बंद था। स्टेशन की तरफ से आई मालगाड़ी कुछ आगे पहुंची और ट्रैक बदलते ही तेज धमाका हुआ। मालगाड़ी के दो पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए। आसपास से गुजर रहे लोग भी धमाकों से दहल गए।
घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के पत्रकार मौके पर पहुंचे और आरोपी घटना कवर करने लगे। तभी जीआरपी के जवान पहुंच गए। और वाद-विवाद करने लगे। कुछ ही देर में मारपीट शुरू कर दी।
यह है मामला = हादसे के वक्त घटनास्थल से कुछ दूर पेड़ के नीचे बैठे लोगों ने बताया कि घटना के वक्त धीमानपुरा फाटक बंद था। अचानक तेज धमाका हुआ। बहुत तेज कुछ घिसटने की आवाज आई। वे डर गए। समझ नहीं सके कि आखिर क्या हुआ है। कुछ देर बाद पता चला कि मालगाड़ी की बाेगी ट्रैक से उतर गई हैं। कुछ लोगों ने बताया कि इस वक्त अक्सर लोग ट्रैक के पास नीचे जमीन में बैठे रहते हैं। संयोग से उस वक्त आसपास कोई नहीं था, वरना वे भी चपेट में आ सकते थे।
एसएचओ और कॉन्स्टेबल सस्पेंड
मामले के सामने आने के बाद ऱेलवे पुलिस के एसएचओ और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है। मामले को बढ़ता हुए देख एसपी जीआरपी मुरादाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही 24 घंटे में एसपी मुरादाबाद से रिपोर्ट तलब करने के कहा गया है।