पिछले कुछ समय से लगातार धोनी आलोचकों के निशाने पर हैं। खास तौर पर वर्ल्ड कप में धोनी की धीमी पारी कई बार टीम इंडिया के लिए भी भारी पड़ रही है। धीमी पारी के साथ ही पिछले एक साल से धोनी की बेहतरीन मैच फिनिशर वाली छवि भी धूमिल होने लगी है।
इस बीच पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप के ठीक बाद पूर्व कप्तान धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पीटीआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे।
गौरतलब है की वर्ल्ड कप में चुने जाने से पहले से ही ऐसी अटकलें लग रही थीं कि धोनी क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नमेंट के बाद रिटायर हो जाएंगे।
बता दें कि धोनी भारत के एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को आईसीसी की सभी तीनो चैम्पियंस ट्राफी, टी-20 विश्व कप ट्राफी और विश्व कप 2011 ट्राफी अपनी कप्तानी में जितवाई हैं। ऐसे में बढती उम्र के धोनी में जब फैंस पुराने और युवा माही को नहीं देख पातें है तो उन्हें काफी दुःख होता है। वहीं धोनी का भी बल्ला शांत चल रहा है ऐसे में उनका भी संन्यास लेना तय माना जा रहा है।
उनके नजदीकी मानते हैं कि वो बेशक रिएक्ट नहीं करते लेकिन जो एक बार सोच लेते हैं, करते वही हैं। आईपीएल में फिक्सिंग विवाद के छींटे भी उनपर पड़े लेकिन उन्होंने कभी एक शब्द इस बारे में नहीं कहा। बाद में समय के साथ खुद समय ने उनका दामन साफ कर दिया।