बेंगलुरू : कर्नाटक में शनिवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीन विधायकों ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने की मांग की है। एसटी सोमशेकर, बैराती बसवाराज और मुनिरत्ना ने विधानसभा स्पीकर को इस्तीफे के बाद कहा है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता, पूर्व सीएम सिद्धारमैया अगर जेडीएस के कुमारस्वामी की जगह सीएम बनाए जाते हैं तो वो अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे।
शनिवार को कांग्रेस के आठ और जेडीएस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया है। एसटी सोमशेकर, बैराती बसवाराज और मुनिरत्ना भी इनमें शामिल हैं। सभी ने स्पीकर कार्यालय में अपना इस्तीफा भेज दिया है। विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने सोमवार को इस्तीफों पर फैसला लेने की बात कही है।
कर्नाटक में कांग्रेस के आठ और जेडीएस के तीन विधायक शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार से मिलने पहुंचे। स्पीकर से इनकी मुलाकात नहीं हो सकी जिसके बाद स्पीकर ऑफिस के सेक्रेटरी को विधायकों ने इस्तीफा सौंप दिया। घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने आपात बैठक बुलाई है। राज्य में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार मुश्किल में दिख रही है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि उन्हें राज्यपाल ने मौका दिया तो वो जरूर सरकार बनाएंगे।