लोकसभा में महिला स्पीकर रमा देवी के खिलाफ आज़म खान द्वारा गुरुवार को किए गए पर्सनल कमेंट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शुक्रवार को जहां लोकसभा में इस पर बहस जारी है, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर आजम खान की आलोचना की है।
सपा सांसद आजम खान की अशोभनीय टिप्पणी पर मायावती ने लिखा, “यूपी से सपा सांसद श्री आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया,
वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है। इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।”
उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आजम खान का बचाव करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी गलत नीयत से नहीं थी।
उन्होंने कहा, “आजम खान के संसद में बयान पर स्पीकर तय करें। अगर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल हुआ है तो मेरी पूरी पार्टी माफी मांगने को तैयार है। वहीं ये भी देखना चाहिए कि बीजेपी के सांसदों ने क्या बोला है?”