पंचकूला: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को हरियाणा के पंचकूला से एक बार फिर पाकिस्तान को अगाह किया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बालाकोट से भी बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है। इसका मतलब पाकिस्तान पीएम ने स्वीकार कर लिया है कि भारत ने बालाकोट में क्या किया।
Rajnath Singh in Panchkula,Haryana: Article 370 was abrogated in J&K for its development.Our neighbour is knocking doors of intl. community saying India made a mistake.Talks with Pak will be held only if it stops supporting terror. If talks are held with Pak it will now be on PoK pic.twitter.com/HBm7EIeezL
— ANI (@ANI) August 18, 2019
अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इसे जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए समाप्त किया गया है। पड़ोसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दरवाजा खटखटा रहा है और कह रहा है कि भारत ने गलती की है। पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वह आतंक का समर्थन करना बंद कर देगा। अगर पाक के साथ बातचीत होती है तो सिर्फ पीओके पर होगी।
Rajnath Singh in Panchkula,Haryana: Article 370 was abrogated in J&K for its development.Our neighbour is knocking doors of intl. community saying India made a mistake.Talks with Pak will be held only if it stops supporting terror. If talks are held with Pak it will now be on PoK pic.twitter.com/HBm7EIeezL
— ANI (@ANI) August 18, 2019
बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पंचकूला के कालका में जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी 2100 किमी लंबी यात्रा की शुरूआत रविवार को कालका से की है। इस यात्रा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाई। तीन-तीन दिन के पांच चरणों के बाद रोहतक में 8 सितम्बर को यात्रा का समापन विशाल रैली के साथ होगा।
इस रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी निमंत्रण दिया गया है। मगर अभी उनका समय फाइनल नहीं हुआ है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन, राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया एवं प्रदेश मंत्रिमंडल सदस्य एवं विधायक की मौजूदगी में यात्रा की शुरूआत हुई।