नई दिल्ली: आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को एक और झटका लगा है। आर्थिक विकास दर की रफ्तार को ब्रेक लगा है। देश के अहम उद्योगों के विकास दर को बड़ा झटका लगा है। देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार जुलाई में घटकर महज 2.1 फीसदी रह गई है।
देश की अर्थव्यवस्था की नींव कही जाने वाली आठ कोर सेक्टर्स कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट तथा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में झटका लगा है। विकास दर 2.1 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि पिछले साल यह 7.3 फीसदी था। यह गिरावट कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस तथा रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन घटने की वजह से आई है।
Performance of Eight Core Industries stood at 2.1% in July 2019 as compared to 7.3% in July 2018 pic.twitter.com/nORSXybtwf
— ANI (@ANI) September 2, 2019
पिछले साल जुलाई में इन आठ अहम क्षेत्रों की वृद्धि दर 7.3 फीसदी रही थी। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों के विकास दर में जुलाई में झटका लगा है। इन सेक्टर्स की विकास दर जुलाई में नेगेटिव रही है। आपको बता दें कि जून तिमाही के आर्थिक विकास दर पिछले छह साल के निचले स्तर पर रहा। अप्रैल-जून तिमाही में विकास दर घटकर 5 फीसदी पर पहुंच गई है।