हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार और रविवार की रात एक मस्जिद के पास बने कमरे में सो रहे इमाम और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
मस्जिद के इमाम इरफान और उसकी पत्नी याशमीन की हत्या तेजधार हथियार से बेरहमी से की गई हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
दोनों के शरीर पर तेजधार हथियार के कम से कम 15 से 20 निशान पाए गए हैं। घटना गन्नौर शहर के मनक माजरा गांव की है।
रविवार सुबह जब नमाज पढ़ने के लिए लोग मस्जिद पहुंचे तो उन्हें इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है। वह पानीपत के मौहाली गांव के रहने वाले थे।
इरफान गन्नौर के मनक माजरी गांव में बनी मस्जिद में पिछले चार साल से इमाम थे। एक साल पहले उनकी शादी 25 वर्षीय यासमीन उर्फ मीना से हुई थी। दोनों मस्जिद के पास बने कमरे में रहते थे।
बहरहाल, रविवार की सुबह करीब 5 बजे मस्जिद में आवाजही शुरू हुई तो नमाजी नसीब ने कमरे में दोनों के शवों को खून से लथपथ हालत में देखा। फिलहाल, मामले में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।