अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। ‘हाउडी मोदी’ इवेंट से पहले पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में सिख समुदाय, कश्मीरी पंडितों और वोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग बहुत खुश नजर आए। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने को लेकर कश्मीरी पंडितों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया।
पीएम मोदी ने इस दौरान कश्मीरी पंडितों की तकलीफों का जिक्र करते हुए कहा, ‘आपने बहुत कुछ सहा है, लेकिन अब दुनिया बदल रही है। अब हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना है और एक नया कश्मीर बनाना है।’
प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पंडितों से मुलाकात का इस वीडियो भी साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों से खास बातचीत हुई।’
ह्यूस्टन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और काफी देर तक बात की।
इस मौके पर प्रतिनिधमंडल के एक सदस्य सुरिंदर कौल ने पीएम मोदी के हाथों को चूमा और कहा, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं और 7 लाख कश्मीरी पंडित आपको धन्यवाद देते हैं।