नई दिल्ली: आज जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत करने पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है, देश का रक्षा मंत्रालय भी अलर्ट पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सेना प्रमुख बिपिन रावत से संपर्क में हैं और मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, उधर पाकिस्तान की ओर से भी कहा गया है कि उसे भी आज भारी नुकसान हुआ है, उसका 1 जवान शहीद हुआ है और तीन आम नागरिक मारे गए हैं और वहीं खबर आ रही है कि पीओके में भारतीय सेना द्वारा आतंकी लॉन्च पैड्स पर हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आज भारतीय डेप्युटी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया को तलब किया है।
Sources: Defence Minister has spoken to Army Chief General Bipin Rawat over the situation following the ceasefire violation by Pakistan Army today in J&K’s Tangdhar sector. The Defence Minister is personally monitoring the situation & has asked the Army Chief to keep updating him pic.twitter.com/58e8OIE8Ph
— ANI (@ANI) October 20, 2019
लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान झूठा दावा कर रहा है कि दोनों ही तरफ की फायरिंग में हमारी सेना की कार्रवाई में भारत के 9 जवान शहीद हुए हैं और कई घायल हुए हैं।
#UPDATE Sources: Terrorist launch pads in PoK’s Jura, Athmuqam and Kundalsahi were targeted by Indian Army artillery guns last night after credible inputs came of significant number of terrorists operating there. pic.twitter.com/mICB8Z9P4K
— ANI (@ANI) October 20, 2019
मालूम हो कि भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स को ही निशाना बनाना शुरू किया, इस कार्रवाई में पीओके में 7 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। भारतीय सेना की गोलीबारी में 22 आतंकियों और 11 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
#UPDATE Sources: Terrorist launch pads in PoK’s Jura, Athmuqam and Kundalsahi were targeted by Indian Army artillery guns last night after credible inputs came of significant number of terrorists operating there. pic.twitter.com/mICB8Z9P4K
— ANI (@ANI) October 20, 2019
भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ लेकर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में था लेकिन सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी कैंपों को भी तबाह कर दिया है।