दुनिया के सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थलों के मामले में भारत का दिल कहा जाने वाला राज्य मध्यप्रदेश दुनियाभर में तीसरे स्थान पर है। ट्रैवल मीडिया कंपनी ‘लोनली प्लैनेट’ द्वारा जारी रिपोर्ट में ये मध्यप्रदेश को यह जगह मिली है। यह रिपोर्ट 2020 के लिए दुनिया के बेहतरीन पर्यटक स्थलों के सर्वेक्षण के आधार पर जारी की गई है।
किन पैमानों पर तय की जाती है पर्यटक स्थलों/शहरों की रैंकिंग? मध्यप्रदेश के अलावा इस सूची में किन शहरों को शीर्ष जगह मिली है?इन सवालों के जवाब आगे पढ़ें।
किन पैमानों पर होती है रैंकिंग
कंपनी द्वारा बेहतरीन पर्यटक स्थल का चुनाव पांच पैमानों पर निर्भर करता है। ये पांच पैमाने हैं –
- वन्यजीव
- ऐतिहासिक धरोहर
- भवन निर्माण कला के नमूने
- तीर्थस्थल
- सबकी पसंद का खाना
यह रिपोर्ट जारी होने के बाद मध्यप्रदेश के पर्यटन विभाग ने कहा कि सभी को प्रदेश की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने इसका श्रेय स्थानीय लोगों को भी दिया। कहा कि राज्य के पर्यटन के विकास में वहां के निवासियों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।
इस सूची में कौन हैं पांच शीर्ष शहर
पर्यटन स्थल / शहर देश
ईस्ट नुसा टेंगर इंडोनेशिया
बुडापेस्ट हंगरी
मध्यप्रदेश भारत
बफेलो अमेरिका
अजरबैजान अजरबैजान
लोनली प्लैनेट दुनिया की शीर्ष की ट्रैवल कंपनी है। 1973 से ही यह कंपनी दुनिया के बेहतरीन पर्यटक स्थलों की सूची तैयार करती आ रही है। यह रिपोर्ट तैयार करने के लिए कंपनी के वॉलेंटियर्स स्थानीय लोगों और प्रभावशाली लोगों से बात करते हैं और बताए गए पांच आधारों पर पर्यटक स्थलों की जानकारी लेते हैं। फिर कंपनी की एक समिति द्वारा पर्यटक स्थलों को रेटिंग दी जाती है।