कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर गोमांस खाने वालों पर हमला बोला है। बंगाल अध्यक्ष ने कहा कि गाय के साथ जो जैसा करेगा, उसके साथ वैसा ही बर्ताव किया जाएगा। जो बुद्धजीवी सड़कों पर गोमांस खा रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे कुत्ते का मांस भी खाए।
बर्धमान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए घोष ने कहा कि कुछ बुद्धजीवी सड़कों पर गोमांस खाते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि वे कुत्ते का भी मांस खाएं, इससे उनका स्वास्थय ठीक रहेगा, वो भी जानवर खाने चाहें खा सकते हैं। लेकिन सड़कों पर क्यों? अगर खाना ही है तो अपने घरों में खाएं।
Dilip Ghosh, BJP West Bengal President: Cow is our mother, we stay alive by consuming cow milk, so if anyone misbehaves with my mother, I will treat them the way they should be treated. On the holy soil of India killing cows & consuming beef is a crime. (4.11.19) https://t.co/djiB8c2cYR
— ANI (@ANI) November 5, 2019
बंगाल अध्यक्ष ने कहा कि गाय हमारी मां है, हम उसका दूध पीकर जिंदा रहते है, तो इस तरह अगर कोई भी मेरी मां के साथ बुरा व्यवहार करेगा, तो मैं उनके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसा उनके साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत की पवित्र भूमि पर गाय को मारना और उसके मांस को खाना अपराध हैं।
घोष ने आगे कहा कि भारतीय नस्ल की गायों एक विशेष विशेषता है कि इसके दूध में सोना मिला होता है और इसीलिए उनके दूध का रंग थोड़ा पीला होता है। भारतीय गायों में एक नाड़ी होती है जो धूप की मदद से सोना उत्पन्न करने में मदद करती है। हमें इन गायों की रक्षा करनी होगी।
Dilip Ghosh, BJP West Bengal President: Indian breed of cows has a special characteristic, there is gold mixed in its milk, & that is why colour of their milk is slightly yellow. Cow’s navel helps in producing gold with help of sunshine. (4.11.19) pic.twitter.com/XoHUwfowBS
— ANI (@ANI) November 5, 2019
घोष ने कहा कि हम जो गाय विदेश से लाते हैं, वे गाय नहीं हैं। वे एक प्रकार की जानवर होती हैं। विदेशी नस्ल की गायों की आवाज हमारी गोमाता की तरह रंभाने वाली नहीं होती, इसलिए विदेशी गाय हमारी गोमाता नहीं बल्कि हमारी आंटियां (चाची) हैं। यह देश के लिए ठीक नहीं है कि हम इन आंटियों की पूजा करें।