नई दिल्ली : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लगातार सियासी उठापटक का दौर जारी है। एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस प्रदेश में एक बार फिर से एकजुट होकर सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने आदित्य ठाकरे के साथ तस्वीर साझा करते हुए एकजुट होने का संदेश दिया है। उनकी इस तस्वीर को आदित्य ठाकरे ने भी साझा करते हुए लिखा है कि आज हम सभी लोग महाराष्ट्र के लिए एकजुट हो गए हैं।
इससे पहले एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस ने प्रदेश में फडणवीस सरकार को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इसपर सुनवाई करते हुए कहा कि वह कल इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी। फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि राज्यपाल भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। अगर हमे बहुमत साबित करने का मौका दिया जाए तो 10 मिनट के भीतर हम बहुमत साबित कर देंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने महाराष्ट्र में खुद की 105 सीटों के साथ एनसीपी की 54 सीटें, 11 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया है। भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है यानि पूर्ण बहुमत के आंकड़े से 25 विधायक ज्यादा। बता दें कि महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत के लिए कुल 288 सीटों में से 145 सीटों की जरूरत है। भाजपा को 30 नवंबर तक सदन नके भीतर अपना बहुमत साबित करने का समय दिया गया है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं पवार साहब से मिला हूं, मुझे बताया गया है कि अजित पवार ने विधायकों के पत्र का गलत इस्तेमाल किया है। जबकि शरद पवार का कहना है कि उनके किसी भी विधायक ने अजित पवार को समर्थन नहीं दिया है, उनका कहना है कि उनके पत्र का गलत इस्तेमाल किया गया है।
Earlier today. All together for Maharashtra’s #MahaStrength https://t.co/XyK49gDnPc
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) November 24, 2019