मध्यप्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात एक निजी मीडिया समूह पर कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात मीडिया संस्थान व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की।
इसके अलावा मीडिया समूह से जुड़े कारोबारी और उनके परिवार के खिलाफ अलग-अलग मामलों में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि एमआईजी, पलासिया और कनाड़िया के पुलिस थानों में अलग-अलग आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई हैं।
मीडिया समूह का अखबार हनी ट्रैप मामले से जुड़ी जानकारी पिछले कई दिनों से प्रकाशित और प्रसारित कर रहा था।
इस बीच, इंदौर प्रेस क्लब और प्रदेश के अन्य पत्रकार संगठनों ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को डराने का सरकारी प्रयास करार दिया है। पत्रकार सोशल मीडिया पर भी इस कार्रवाई का विरोध जता रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि हनी ट्रैप मामले के शिकायतकर्ता और इंदौर नगर निगम के निलंबित इंजीनियर के कहने पर अखबार में छपी खबर को लेकर आईटी एक्ट के तहत संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अखबार ने उनकी निजता का हनन किया है।