पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज का एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है कि शनिवार को छोड़कर बाकी हर दिन सभी छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा।
कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि कॉलेज के अंदर स्टूडेंट बुर्का नहीं पहन सकती हैं। अगर किसी स्टूडेंट को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे 250 रुपये जुर्माना देना होगा।
ऐसे तो ड्रेस कोड तो हर कॉलेज में है लेकिन संभवत: पटना का ये पहला महिला कॉलेज है जहां बुर्का को बैन किया गया है।
कॉलेज में पिछले दो दिनों से एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है इसमें ये साफ लिखा गया है कि शनिवार को छोड़कर सभी छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना है।
इस मामले में कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर श्यामा राय ने कहा कि ये घोषणा हमने पहले ही की थी। नए सेशन के ओरिएंटेशन के समय में छात्राओं को बताया गया था। हमने ये नियम छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए किया है। शनिवार के दिन वो अन्य ड्रेस पहन सकती हैं, शुक्रवार तक उन्हें ड्रेस कोड में आना है।
कॉलेज के इस आदेश पर अब राजनीति भी गर्मा सकती है। बताया जा रहा है कि इमारत-ए-शरिया सहित कई मुस्लिम संगठन अब इसका विरोध करने की बात कर रहे है।
उनका कहना है कि जेडी वीमेंस कॉलेज का यह कदम गलत है। यह प्राचार्या की मानसिकता को दर्शाता है। एक खास तबके को निशाना बनाया जा रहा है।