अब सपना चौधरी का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सपना बीजेपी नेताओं के साथ मंच से लोगों को संबोधित कर रही हैं और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील कर रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी लोगों से कह रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक नंबर पर है। वीडियो में आगे सपना लोगों से पूछती हैं कि आप लोग इस बार किसको वोट देंगे? सपना के सवाल पर भीड़ में से कई लोग जवाब देते हैं- केजरीवाल को।
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है। दिल्ली के रण में कूदे सारे राजनीतिक दलों ने जनता को अपनी ओर करने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रखा है। सड़क से सोशल मीडिया तक में पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हैं। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी रैलियां और जनसभा कर लोगों को अपनी तरफ करने में जुट हुए हैं। हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी भी अपनी पार्टी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में वह दिल्ली के ढोंडी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट मांगने पहुंची।
अब सपना चौधरी का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सपना बीजेपी नेताओं के साथ मंच से लोगों को संबोधित कर रही हैं और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील कर रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी लोगों से कह रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक नंबर पर है। वीडियो में आगे सपना लोगों से पूछती हैं कि आप लोग इस बार किसको वोट देंगे? सपना के सवाल पर भीड़ में से कई लोग जवाब देते हैं- केजरीवाल को।
लोगों को रेस्पॉन्स देख कर सपना चौधरी थोड़ा असहज महसूस करते हुए दोबारा पूछती हैं कि किसे वोट करना है? दोबारा भीड़ से आवाज आती है- केजरीवाल को। इस बार आवाज और तेज रहती है।
सोशल मीडिया में सपना चौधरी का ये वीडियो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि आपने बेइज्जती तो देखी होगी लेकिन ऐसी नहीं।
भाजपा की स्टार प्रचारक #सपना_चौधरी ने पूछा, किसको विजय बनाना है??
जनता बोली @ArvindKejriwal को😂
ऐसे कौन बेइज्जती करता है यार🙈 pic.twitter.com/VIQxnAadIa— हरपाल क्रांति (@Harpalkranti) February 5, 2020
बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर औऱ सिंगर हैं। साल 2017 में वह टिवी रियालिटी शो बिग बॉस में आने के बाद देशभर में फेमस हो गई थीं। उनकी लोकप्रियता दूसरे राज्यों में भी बढ़ने लगी। सपना की लोकप्रियता को देखते हुए भारतीयजनता पार्टी ने उन्हें अपने दल की सदस्यता दिलाई थी।
सपना चौधरी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की अच्छी दोस्त भी हैं। सपना चौधरी कई बार मनोज तिवारी के साथ स्टेज भी शेयर कर चुकी हैं।