मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पेपर में एक अजीब सवाल कर लिया। सवाल में आजाद कश्मीर को लेकर सवाल किया गया। आजाद कश्मीर पाकिस्तान द्वारा कहा जाता है, जबकि भारत शुरू से इसको पीओके कहता है। मध्यप्रदेश में दसवीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए। प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया, वही प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया है। इसके बाद छात्रों में भारी रोष है।
खंडवा : मध्यप्रदेश में दसवीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए। प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया, वही प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया है। इसके बाद छात्रों में भारी रोष है। बतादें कि इससे पहले भी आज़ाद कश्मीर को लेकर 2018 में जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (एसएसआरबी) की तरफ से पटवारी पद के लिए आयोजित परीक्षा इसी तरह का सवाल पूछेजाने पर हंगामा खड़ा था।
मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पेपर में एक अजीब सवाल कर लिया। सवाल में आजाद कश्मीर को लेकर सवाल किया गया। आजाद कश्मीर पाकिस्तान द्वारा कहा जाता है, जबकि भारत शुरू से इसको पीओके कहता है। मध्यप्रदेश में दसवीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए। प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया, वही प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया है। इसके बाद छात्रों में भारी रोष है।
इन दिनों मध्यप्रदेश में सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है। कभी कोई एक विधायक गुम हो जाता है तो कभी दूसरा। इन सब के बीच एक नई मुसिबत कमलनाथ सरकार को आने वाली है। शनिवार को हुए कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में जो सवाल किए गए उसमे पाकिस्तान की भाषा साफ नजर आई। इस प्रकार के आरोप अब विद्यार्थी परिषद लगा रही है। परिषद के विवेक सिंह तंवर का कहना है कि कांगे्रस शुरू से देश विरोधियों के साथ रही है। अब परीक्षा में इस प्रकार के सवाल करके यह आरोप सिद्ध भी हो गया है।
अब मांग हो रही है कि इस पेपर को सेट करने वाले शिक्षक को विभाग से हटाया जाए व मामले की जांच की जा कर उसे सजा दी जाए। इस से पहले MPPSC की परीक्षा में भी आदिवसियों को लेकर अजीब सवाल पूछा गया था जिसपर प्रदेश में खूब हंगामा हुआ था।