खण्डवा : जसवाड़ी रोड़ खण्डवा के रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने वाले रक्तमित्र शैलेन्द्र सिंह मण्डलोई ने अपने जन्मदिन के अवसर पर माताजी रुक्मणी बाई, पत्नि सन्तोष बाई, पुत्र ओम मण्डलोई व स्वयं शैलू मण्डलोई ने अपने मरणोपरांत देहदान की घोषणा की।
जानकारी देते हुए संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि भाई महेंद्रसिंह मण्डलोई व परिवारजनों के हस्ताक्षर युक्त घोषणा पत्र लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति को सौंपा। लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति के डा. सोमिल जैन, नारायण बाहेती, अनिल बाहेती, संजय विधानी, सुरेन्द्र सिंह सोलन्की, अक्षय जैन, डा. राधेश्याम पटेल, गांधीप्रसाद गदले, चंचल गुप्ता, राजीव शर्मा, प्रहलाद तिरोले, महेश पटेल के सहयोग से देहदान घोषणा प्रक्रिया पूर्ण की गई। श्री बाहेती ने बताया कि जीते जी रक्तदान व मरणोपरांत देहदान समय की आवश्यकता है।
समिति के पास पूर्व में 96 घोषणा पत्र प्राप्त हुए थे। समिति के सहयोग से आज 100 वां देहदान घोषणा पत्र भरा गया। शैलू मण्डलोई ने देहदान घोषणा पत्र सौंपते हुए कहा कि मेडिकल के छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए जन्मदिन के अवसर पर परिवार सहित देहदान की घोषणा कर रहा हूं ताकि मेडिकल के विद्यार्थी हमारी देह से प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल डॉक्टर बन सके। समिति के सहयोग से 7 व्यक्तियों के निधन उपरांत देह मेडिकल कॉलेज में भेजी जा चुकी है। 460 व्यक्तियों के निधन उपरांत नेत्रदान कर कार्निया आई बैंक भेजे गए।