इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में 14 और देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 542 हो गई है। पांच मरीजों में चार इंदौर के और एक उज्जैन का रहने वाला है। इनमें से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है।
Five people test positive for #COVID19 in Indore. Of the five, four are residents of Indore and one of Ujjain: Health Officer Dr. Praveen Jadia. (more details awaited.) #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) March 25, 2020
इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं।
Delhi CM Arvind Kejriwal: We will issues passes for those providing essential services, E-passes will be provided to those who need to open their shops and factories for these services https://t.co/VOaYgGbLnT
— ANI (@ANI) March 25, 2020
कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा देखने को मिला। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं।
Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi underway at 7 Lok Kalyan Marg, social distancing seen. #COVID19 pic.twitter.com/un3aXd8I8O
— ANI (@ANI) March 25, 2020
गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या
गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या
तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी।
गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील
गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है।
Ministry of Home Affairs issues advisory to private security agencies stating,”this is the time for the private security industry to adopt a humane approach and protect its workers and staff members from lay-offs and consequent decrease in earnings.” #COVID19 pic.twitter.com/XGfcjrcv6B
— ANI (@ANI) March 25, 2020
देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं।
Number of #COVID19 cases in India rises to 562(including 40 cured/discharged and 9 deaths): Union Health Ministry pic.twitter.com/eZamEOaDJQ
— ANI (@ANI) March 25, 2020
सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं
कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है।
Karnataka: People in #Bengaluru practice social distancing. Visuals of circles been drawn outside a grocery store (24.3.20) #COVID19 #lockdown (Source: Police) pic.twitter.com/hyic3Oz7Ce
— ANI (@ANI) March 25, 2020