केजरीवाले ने कहा कि शुक्रवार से हम कोरोना वायरस के रैपिड टेस्ट करेंगे। हम अचानक ही कहीं भी जाकर टेस्ट करेंगे। अगले कुछ दिनों में एक लाख टेस्ट किए जाएंगे। केंद्र सरकार से हमें शुक्रवार तक टेस्टिंग किट मिल जाएंगी। वहीं ट्रेसिंग के बारे में बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो अपने घरों में क्वारंटाइन हैं, उनके बारे में हम पुलिस की मदद से ऐसे लोगों का पता लगाएंगे जो क्वारंटाइन में नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने 5 टी प्लान बनाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि अगर आप सोते रहे तो कोरोना आपको मात देगा। उन्होंने अपने 5 टी प्लान के बारे में भी बताया।
ये हैं वो 5 टी प्लान
टेस्टिंग
ट्रेसिंग
ट्रीटमेंट
टीम वर्क
ट्रैंकिंग और मॉनिटरिंग
टेस्टिंग को लेकर केजरीवाले ने कहा कि शुक्रवार से हम कोरोना वायरस के रैपिड टेस्ट करेंगे। हम अचानक ही कहीं भी जाकर टेस्ट करेंगे। अगले कुछ दिनों में एक लाख टेस्ट किए जाएंगे। केंद्र सरकार से हमें शुक्रवार तक टेस्टिंग किट मिल जाएंगी। वहीं ट्रेसिंग के बारे में बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो अपने घरों में क्वारंटाइन हैं, उनके बारे में हम पुलिस की मदद से ऐसे लोगों का पता लगाएंगे जो क्वारंटाइन में नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।
We have ordered kits for the testing of 50,000 people. The kits have started arriving. We have also placed orders for the rapid test of 1,00,000 people. The deliveries of kits will begin by Friday. Random tests will be done at hotspots. Detailed tests will also be done: Delhi CM https://t.co/U89MbypURe
— ANI (@ANI) April 7, 2020
इसके अलावा ट्रीटमेट प्लान के बारे में केजरीवाल अब तक 526 कोरोना के मामले सामने आए हैं। कुल 3000 बेड तैयार कर लिए हैं, जिसमें सिर्फ कोरोना मरीजों को ही रखा जाएगा। जो भी कोरोना पीड़ित होगा उसका इलाज कराया जाएगा। हमने योजना बनाई है, जिसमें 30,000 तक मरीज हो जाएंगे, तो भी हमारे पास पूरे इंतजाम हैं। 12,000 होटल के कमरे टेकओवर किए जाएंगे। 2450 बेड सरकारी अस्पताल में हैं, जबकि बाकी बचे बेड निजी अस्पतालों से लिए गए हैं।
Today we are going to give 2000 phone numbers of people who were brought out of Markaz to find out if they roamed in the area around Markaz. The areas they went out to, will be sealed & monitored: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/qPph2QTxIU
— ANI (@ANI) April 7, 2020
टीम वर्क के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोई भी अकेला कोरोना के खिलाफ लड़कर जंग नहीं जीत पाएगा। ऐसे में टीम वर्क के साथ काम करना होगा। हम एक-दूसरे से सीखकर भी काम कर सकते हैं। हमें डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा और रक्षा करनी होगी। उसी तरह ट्रैंकिंग और मॉनिटरिंग के बारे में सीएम केजरीवाल ने कहा कि योजना का क्रियान्यवयन कैसे हो रहा है? इसकी ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग होगी।
In this manner, if there are 30,000 active cases in Delhi we will have arrangements for them. The hospitals have been identified. 12,000 rooms in hotels will also be taken over in phases if the needs arise: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/VuXk0CmIcM
— ANI (@ANI) April 7, 2020
देश भर में बढ़ रहे हैं मामले भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 3981 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 4421 कन्फर्म केस सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 114 लोगों की जान जा चुकी है। 325 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है।