लखनऊ: (शास्वत तिवारी) कोरोना जैसी महामारी से बचाव व लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए ताकि सभी जरूरतमंदों को मिलता रहे भोजन, जनहित की इस भावना के साथ कई व्यापारिक प्रतिष्ठान व समाजसेवी लोग भी इस आपातकाल की स्थिति में लखनऊ प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं और अपना पूरा सहयोग भी दे रहे हैं।
संकट की इस घड़ी में लखनऊ शहर का सबसे पुराना व प्रतिष्ठित संस्थान, राम आसरे स्वीट्स (हजरतगंज) अपनी पूरी मदद लगातार कर रहा है।
इसी क्रम में आज राम आसरे स्वीट्स के प्रबंधक पंकज बिहारी व उनकी माताजी द्वारा नगर निगम को आटा, दाल व चावल की बोरियां दी ताकि लखनऊ प्रशासन द्वारा संचालित ‘कम्युनिटी किचन’ में राशन की कमी ना हो और संकट की इस घड़ी में हजारों जरूरतमंदों तक पर्याप्त मात्रा में भोजन पहुंचता रहे।