फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस सौंप दी गई है। डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया था और अपनी रिपोर्ट में फांसी के कारण दम घुटने को मौत का कारण बताया है। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। जानकारी के अनुसार, मुंबई के जुहू स्थित कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
हालांकि, Sushant Singh Rajput के ऑर्गन जे.जे. हॉस्पिटल भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जाए कि कहीं उनके शरीर में जहर तो नहीं है। परिवार का दावा है कि सुशांत सिंह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। पिता ने तो सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें, उन्होंने रविवार को बांद्रा स्थित निवास पर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद रविवार देर रात पोस्टमार्टम कर दिया गया।
जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है उन्होंने कहा मुझे कहीं न कहीं कोई गहरी साजिश लगती है सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता। बिहार के लिए इससे बड़ी क्षति कुछ नहीं हो सकती। इसकी पूरी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार उनकी कर्मभूमि यानी मुंबई में ही होगा। पटना से उनके पिता मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं और थोड़ी देर में मुंबई में लैंड कर जाएगा। उनके साथ रिश्तेदार और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू भी हैं। पटना एयरपोर्ट में दाखिल होने से पहले बबलू ने बताया कि अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई में ही होगा।
विले पारले श्मशान घाट पर शाम 4 बजे का समय दिया गया है। इस बीच, Sushant Singh Rajput के चले जाने से न केवल फिल्मी दुनिया, बल्कि पूरा देश स्तब्ध है। हर किसी की जुबां पर यही सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों? इस बीच, रविवार को जैसे ही पटना में Sushant Singh Rajput के परिवार तक उनकी आत्महत्या की खबर पहुंची, कोहराम मच गया। सबसे ज्यादा बुरा हाल उनके पिता का है।