कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने पीएम मोदी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये अस्पताल कहां से लग रहा है, न कोई ड्रिप , डॉक्टर की जगह फोटोग्राफर, बेड के साथ कोई दवाई नहीं, पानी की बोतल नहीं? उन्होंने आगे लिखा कि भगवान का शुक्र है कि हमारे सारे वीर सैनिक एकदम स्वस्थ हैं। भारत माता की जय।नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा के लद्दाख सेक्टर में चल रहे विवाद को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अचानक लेह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से जमीनी हालात की जानकारी ली। इसके बाद सैन्य अस्पताल पहुंचकर गलवान घाटी में घायल हुए जवानों से मुलाकात की। अब पीएम मोदी के इस दौरे पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने पीएम मोदी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये अस्पताल कहां से लग रहा है, न कोई ड्रिप , डॉक्टर की जगह फोटोग्राफर, बेड के साथ कोई दवाई नहीं, पानी की बोतल नहीं? उन्होंने आगे लिखा कि भगवान का शुक्र है कि हमारे सारे वीर सैनिक एकदम स्वस्थ हैं। भारत माता की जय।
पर यह हॉस्पिटल लग कहा से रहा हैं – ना कोई ड्रिप , डॉक्टर के जगह फोटोग्राफर ,बेड के साथ कोई दवाई नहीं , पानी की बोतल नहीं ? पर भगवान का शुक्रिया की हमारे सारे वीर सैनिक एक दम स्वस्त हैं ।।।।। भारत माता की जय ।।।। pic.twitter.com/rLY7aoC4Hu
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त) (@duttabhishek) July 3, 2020
वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता सलमान निजामी ने भी पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि झूठ बोलने के लिए ही पीएम मोदी का जन्म हुआ है। पहले वो कहते थे कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं आया है। इसके बाद चीनी हमले में घायल जवानों के साथ वो फोटो शूट कराते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मीडिया उनकी क्षति को नियंत्रित करता है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे क्षेत्र और संप्रभुता को नुकसान बहुत बड़ा पहुंचा है।
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन हमारी जमीन ले रहा है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी जमीन किसी ने नहीं ली है। जाहिर है, कोई न कोई झूठ बोल रहा है। राहुल ने ट्वीट में एक वीडियो भी अटैच किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी ने दर्जनों ऐसे लोगों के बयान दिखाए हैं , जो दावा कर रहे हैं कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी का ये ट्वीट तब आया, जब पीएम मोदी लेह में जवानों के साथ थे।