कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या वजह है कि सचिन पायलट को राजस्थान पुलिस से ज्यादा हरियाणा पुलिस पर भरोसा है? एक ओर बीजेपी के वकील हाईकोर्ट में कहते हैं कि पायलट और बाकी के बागी विधायक कांग्रेस का हिस्सा हैं, तो वहीं दूसरी ओर वही विधायक बीजेपी शासित हरियाणा में पुलिस की सुरक्षा में रहते हैं। एसओजी की टीम हरियाणा में आरोपी विधायक का वाइस सैंपल लेने गई थी, तब वो होटल से भाग गए।
नई दिल्ली: राजस्थान में पिछले 10 दिनों से राजनीतिक उठापटक जारी है। इस बीच गुरुवार को सामने आए दो ऑडियो टेप से राजनीतिक माहौल और गरमा गया। कांग्रेस का दावा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विधायकों को खरीदकर गहलोत सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। इसके लिए कांग्रेस ने शेखावत पर FIR भी करवाई है। इसके अलावा कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सचिन पायलट समेत बागी विधायकों को कर्नाटक शिफ्ट करना चाहती है, ताकी उन्हें पुलिस समेत अन्य कार्रवाई से बचाया जा सके।
मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या वजह है कि सचिन पायलट को राजस्थान पुलिस से ज्यादा हरियाणा पुलिस पर भरोसा है? एक ओर बीजेपी के वकील हाईकोर्ट में कहते हैं कि पायलट और बाकी के बागी विधायक कांग्रेस का हिस्सा हैं, तो वहीं दूसरी ओर वही विधायक बीजेपी शासित हरियाणा में पुलिस की सुरक्षा में रहते हैं। एसओजी की टीम हरियाणा में आरोपी विधायक का वाइस सैंपल लेने गई थी, तब वो होटल से भाग गए। अब ये बात भी सामने आ रही है कि बागी विधायकों को बीजेपी कर्नाटक ले जाने की कोशिश कर रही है।
खेड़ा ने कहा कि सभी इस बात के गवाह हैं कि 10 दिनों में कई बार लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बीजेपी ने किया है। हरियाणा पुलिस ने एसओजी को आरोपी विधायक का वाइस सैंपल लेने से रोक दिया। ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। बीजेपी आरोपी विधायक को बचाने के लिए खट्टर सरकार का इस्तेमाल कर रही है। ये विधायक राजस्थान और कांग्रेस के हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस उन्हें सुरक्षा दे रही है।
इसके अलावा उन विधायकों ने भी होटल से भागने की कोशिश की, जिनके ऊपर एफआईआर नहीं है। इससे साफ है कि ये पूरा बीजेपी का प्लान है। वहीं मामले में राजस्थान के मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मैं बीजेपी को विधायकों को मुक्त करने की चुनौती देता हूं। मुक्त होते ही वो कांग्रेस में आ जाएंगे, क्योंकि विधायकों को पता है कि अगर वो लोग बिकते हैं तो चुनाव में जनता का सामना नहीं कर पाएंगे।