पुलवामा आतंकी हमले में एनआईए आज अपनी चार्जशीट दायर करेगी। एनआईए की टीम ने डेप्युटि इंस्पेक्टर जनरल सोनिया नारंग और पुलिस सुप्रिटेंडेंट राकेश बलवल की अगुवाई में तैयार किया गया है। इस चार्जशीट को जम्मू स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट में फाइल किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट में अकाट्य साक्ष्य दर्ज हैं, तकनीकी सामग्री, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, हमले में पाकिस्तान की भूमिका के सबूत मौजूद हैं।
नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले में एनआईए आज अपनी चार्जशीट दायर करेगी। इस पूरे मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रउफ असगर और जैश के कई अन्य आतंकियों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के इशारे पर हुए इस आतंकी हमले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे।
बता दें कि 500 पन्नों की इस चार्जशीट को एनआईए की टीम ने डेप्युटि इंस्पेक्टर जनरल सोनिया नारंग और पुलिस सुप्रिटेंडेंट राकेश बलवल की अगुवाई में तैयार किया गया है। इस चार्जशीट को जम्मू स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट में फाइल किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट में अकाट्य साक्ष्य दर्ज हैं, तकनीकी सामग्री, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, हमले में पाकिस्तान की भूमिका के सबूत मौजूद हैं। जैश ए मोहम्मद और गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बीच चैट के सबूत, फोन कॉल्स की जानकारी हमारे पास मौजूद है।
माना जा रहा है कि इस चार्जशीट में एनआईए पाकिस्सतान और इसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम शामिल कर सकती है। एनआईए इस आतंकी हमले को पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकी हमला साबित करने के लिए सबूतों को चार्जशीट में दायर करेगी। एनआईए की जांच में यह बात सामने आई कि पाकिस्तान ने इस आतंकी हमले के लिए स्थानी निवासी आदिल दार का इस्तेमाल किया, उसी के जरिए विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ के दस्ते में फिदायीन हमले के लिए भेजा गया।
रिपोर्ट के अनुसार आतंकी मसूद अजगर ने विमान हाइजैक में 155 यात्रियों को वापस करने के लिए जिन आतंकियों को छुड़ाया था, उनकी मदद से ही पुलवामा में इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। एनआईए ने मसूद अजहर को पुलवामा आतंकी हमले का मुख्य आरोपी माना है। इसके साथ जैश के 7 अन्य आतंकी शकीर बशीर, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद इकबाल, वैज उल इस्लाम, इंशा जन, तारिक अहमद बिलाल अहमद के नाम को भी शामिल हैं।