खण्डवा : प्रदेश के किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 नए कृषि कानूनों के प्रावधानों की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों, विकासखण्डों व ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किए गए। इन सम्मेलनों में किसानों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तथा रायसेन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। खण्डवा जिले के मूंदी नगर में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों 3 नए कृषि कानून बनाकर किसानों के हित में बड़े बड़े निर्णय लिये गये है, जिनसे किसानों की आर्थिक स्थिति में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा।
पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि इन कानूनों के लागू होने से किसान समृद्ध होंगे, ये प्रावधान किसानों के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया है, जिससे किसानों की आय बढ़ी है। पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार आज करीब 35 लाख 50 हजार किसानों के खाते में लगभग 1600 करोड़ रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर रही है। कार्यक्रम में मांधाता क्षेत्र के विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, मूंदी के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष राठौर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। इस सम्मेलन में कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालकों के क्रेडिट कार्ड तथा फसल नुकसानी राहत राशि की पहली किश्त वितरण संबंधी प्रमाण पत्र दिए गए।
इन किसानों को दी गई सहायता
किसान फसल नुकसानी राहत राशि की प्रथम किश्त जिन किसानों को दी गई उनमें मूंदी के किसान श्री मायाराम को 18176 रूपये, गजराज सिंह 18308, श्रीमती मंसूर बेगम 19747, बसंत कुमार नंदू 20546, सुरेश परसराम 21046, लक्ष्मण 21437, कमल मूंदी 23206, हर्षचंद को 25297, श्री न्याजू खां को 30294, खैगांव के कड़वा पिता तुलसीराम 17503, खुमान सिंह 31499, दयाराम 38198, ग्राम काकरिया के दशरथ पिता कमल सिंह 6600, ग्राम पालसुदमाल के सदाशिव पिता शेर सिंह 9847, अशोक पिता छगनलाल 13688 रूपये की सहायता दी गई। इसी तरह पशुपालन पालन विभाग के जिन पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए, उनमें ग्राम सुलगांव के गुलाम रसूल को 1.75 लाख रूपये भोलेनाथ 1.32 लाख , बिहारी लाल 57500, लक्ष्मीनारायण 50 हजार, श्री श्रवण उमराव 60000, ग्राम एखण्ड के गौरेलाल को 42500, श्री भीलू को 55 हजार रूपये के किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। इसके अलावा भुरलाय के भारत रूपसिंह व गंगाप्रसाद चम्पालाल को 30-30 हजार, जलकुआ के श्रीराम को 30 हजार रूपये , सिंगाजी के खुमान सिंह को 75 हजार तथा गोपी किशन को 30 हजार रूपये की मदद दी गई। जिला सहकारी बैंक की ओर से जिन किसानो को किसान क्र्रेडिट कार्ड वितरण किए गए उनमें मूंदी के प्रहलाद सिंह को 3 लाख रूपये, भगवान सिंह को 42 हजार, सतीश निवासी बांगरदा को 80 हजार, ग्राम मोहद के मुलकराज को 3 लाख, ग्राम काकडिया के तुलसीराम को 1 लाख रूपये वितरित किए।
विधायक नारायण पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितेषी सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत 8 महीनों में 82422 करोड़ रूपये प्रदेश के किसानों के खाते में अलग अलग योजनाओं के तहत जमा कराये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत कृषकों को वर्ष में 2-2 हजार रूपये की तीन समान किश्तों में कुल राशि रूपये 6 हजार का भुगतान किया जाता है। इस योजना के साथ ही राज्य शासन द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दो-दो हजार रूपये की किश्तों में कुल राशि 4 हजार का भुगतान किसानों को किया जाता है। इस तरह किसानों को हर वर्ष 10 हजार रूपये की नगद सहायता मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के कुल 9989 किसानों को 19978000 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इसीक्रम में खण्डवा जिले में प्राकृतिक आपदा से क्षति की पूर्ति के लिए जिले के कुल 95616 कृषकों को पहली किश्त के रूप में प्रदेश सरकार ने 53 करोड़ का भुगतान आज किसानों के खाते में जमा किया है।