पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव हैं। भाजपा और टीएमसी के बीच अभी से घमासान मचा हुआ है। भाजपा के बड़े नेताओं के लगातार दौरे ने माहौल कौ और गर्म कर दिया है। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर वार का सिलसिला जारी है।
प. बंगाल में जारी सियासी रस्साकशी के बीच सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए नया सवाल दागा।
ममता बनर्जी ने कहा कि जीसस क्राइस्ट का जन्मदिन राष्ट्रीय अवकाश के रूप में क्यों नहीं मनाया जा सकता? भाजपा सरकार ने इसे वापस क्यों ले लिया? भावनाएं सभी की होती हैं।
उन्होंने पूछा, ईसाइयों ने कौन सी गलती की है? क्या भारत में धर्मनिरपेक्षता बची है? मुझे कहते हुए दुख होता है कि एक तरह की धार्मिक घृणा की राजनीति चल रही है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव हैं। भाजपा और टीएमसी के बीच अभी से घमासान मचा हुआ है। भाजपा के बड़े नेताओं के लगातार दौरे ने माहौल कौ और गर्म कर दिया है। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर वार का सिलसिला जारी है।
हाल ही में अमित शाह के दौरे के दौरान सुभेंदु अधिकारी समेत टीएमसी के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए थे। टीएमसी में लगातार असंतोष की आवाजें उठ रही हैं और नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है।